images41

नवगछिया: बिहार के लोगों के लिए महापर्व छठ पूजा को लेकर जहाँ लोगों ने तयारी सुरु क्र दी है और पूरा वातावरण पर्व के माहौल में झूम है रहा है, वहीं दिवाली के बाद भी छठ घाटों की साफ सफाई आरम्भ नहीं की गयी है, छठ पूजा को लेकर सफाई के प्रति प्रसासन गंभीर नहीं हुई है,तयारी अब तक आरम्भ नहीं हुई है.वही दूसरी तरफ छठ पर्व को लेकर लोग घाटों पर लोग ईंट का घेरा एवम लकड़ी का खंभा लगाकर अपने स्थानों को सुरक्षित करने में जुड़ गए हैं, ऐसे में छठ पूजा को लेकर श्रद्धालुओं को घाटों की सफाई नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पर सकता है, नवगछिया प्रखंड के गोपाल गोशाला स्थित घाट पर लोगों द्वारा छठ पर्व त्यौहार को लेकर अपना जगह संरक्षित कर लिए हैं,लेकिन घाटों पर गंदगी का अंबार है,घाटों पर पानी में जलकुम्भी भरा हुआ है, पोखर के चारो और सिर्फ गंदगी ही गंदगी है,घाटों की सफाई को लेकर प्रसासन स्तर पर कोई कार्यवाई नहीं हो पाई है,समय नजदीक आ जाने पर घाटों की सफाई नहीं हो पायेगी, जिस कारण छठ त्यौहार में लोगों को परेसानी का सामना करना पर सकता है,मालूम हो की नवगछिया में गोशाला पोखर के साथ साथ कलबलिया धार, लक्ष्मीपुर घाट,नगर पंचायत के पीछे खरनय घाट,राजेंद्र कॉलनी के कई अन्य जगह पर छठ पर्व मनाया जाता है जहाँ गन्दगी फैली हुई है. वहीं नवगछिया में दिवाली और छठ पूजा को लेकर सन्ति समिति की बैठक में नवगछिया अनुमंडल अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने कहा था कि नगर पंचायत के सभी घाटों की बैरिकेटिंग, रोशनी व दलदली घाटों पर मिटटी डालकर श्रद्धालुओं को छठ पर्व में देने की बात कही थी.