images7

नवगछिया : नवगछिया के नगर पंचायत के पीछे वाला खरनैय घाट को प्रशासन सुस्त दिखाई पर रही है. खरनैय घाट पर नवगछिया बाजार का सारा कूडा वहीं पर फेंका जाता है. खरनैय घाट मे जलकुंभी लगा हुआ है. और वहां पर सुअर, कुत्ता, भैंस सब चढ़ते है. छठ पर्व महज पांच दिन बचा हुआ है. नवगछिया नगर पंचायत छठ घाट को सफाई में अभी तक कुछ कर नहीं रही है. नवगछिया नगर पंचायत में पांच जगहों पर छठ पर्व मनाया जाता है. नगर पंचायत के तरफ से कोई भी घाट को सफाई के लिए तैयार नहीं हुई है. इससे छठ वरती को घाट को साफ करने में बहुत ही परेशानी होगी. नगर पंचायत के पीछे वाला खरनैय घाट में बैरिकेडिंग व रोशनी की सुविधा की जरूरत है. और घाट को सफाई के लिए नवगछिया नगर पंचायत के ग्रामीण ने बताया कि सभी घाटों की सफाई जल्द से करे नगर पंचायत छठ पर्व मनाने में बहुत ही दिक्कत होगी

कहते है पदाधिकारी
नगर कार्यपालक पदाधिकारी नवगछिया ने कहा कि घाटों की सफाई एक दो दिन में कर लिया जाएगा. उसके लिए सारी प्रक्रिया को किया जा रहा है. सभी घाटों को चिन्हित कर लिया गया है.