नवगछिया- नवगछिया बाजार में गुरुवार को आस्था के महापवॆ छठ त्यौहार को लेकर शुक्रवार को नहाय खाय के साथ कद्दू भात को लेकर जमकर खरिददारी हुई. दुकानदार रोहित्य, अनिस ,डबलू ने बताया सुबह से बीस रुपए में प्रति पीस बेच रहे थे 12 बजे के बाद भीड देख दुकानदारों से रेट बढा दिया जो शाम तक पचास रुपये प्रति पीस बेचा गया.