
नवगछिया- नवगछिया आदर्श विद्यालय परिसर स्थित कस्तूरबा विद्यालय में चार्म रोग फ़ैल गया है. दुर्जनों छात्राए खुजली की चपेट में हैं. विद्यालय की छात्रा निशा कुमारी, बंदना कुमारी,बबली कुमारी, अंजू अन्य 14 छात्राओं का इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में स्कूल की रसोइया गुड्डी देवी की देख रेख में कराया गया. इसमें कुछ छात्रा ऐसी भी है जिसके हाथों में गले पर पूरी तरह खुजली हो गयी है. अस्पताल के डॉक्टर बी पी राय ने बताया कि दाद खाज खुजली की वजह गंदगी में रहना और दूषित पानी है.