
नारायणपुर : भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर मध्य विद्यालय पुरब बलाहा के पास बुधवार को बलाहा निवासी मो अमीर हुसैन, मो सरवर टीभीएस अपाचे बाईक सवार अञात वाहन के धक्के से जख्मी हो गया. वहीं बाईक चालक अमीर ने बताया की विपरीत दिशा से आरहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दिया जिससे मै जख्मी हो गया. वाहन चालक वाहन लेकर भागने मे सफल रहा. मौके पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने जख्मी जख्मी का ईलाज अस्पताल मे कराया.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!