जिला मुख्यालय से लगभग 14 किलोमीटर दूर हरसू ब्रह्म बाबा मंदिर को भूत प्रेत, बुरी आत्माओं के ‘सुप्रीम कोर्ट’ का ‘चीफ जस्टिस’ कहा जाता है. ऐसा यहां के पुजारी और आसपास के लोगों का कहना है. कहा जाता है कि बाबा के दरबार में जो भी यहां रोता हुआ आता है वह हंसता हुआ जाता है.

बाबा के दरबार में भौतिक, शारीरिक और मानसिक कष्ट दूर हो जाते हैं. यहीं नहीं बाबा के दरबार में हर रोग का इलाज है. यहां तक कि बाबा के दरबार में कैंसर तक का इलाज होता है. कहा जाता है कि बाबा के दरबार के सेनापति प्रेतों को खींच कर बाबा के दरबार में लाते हैं. फिर उनपर गांजा चढ़ाया जाता है.

कहा जाता है कि बाबा शिवजी के साक्षात स्वरूप हैं. राजस्थान, गुजरात, बंगाल, बिहार, यूपी, हरियाणा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, सिक्किम, गोवा, गुजरात, झारखंड, महाराष्ट्र से ही नहीं, बल्कि विदेशों जैसे मॉरिशस, कनाडा सहित अन्य देशों से भी बाबा भक्त विशेषकर नवरात्रि में इस मंदिर में आते हैं.

Whatsapp group Join

कहते हैं कि यदि कोई बुरी आत्माओं या प्रेतों के चक्कर में पड़ जाता है तो उसका इलाज यहां पर किया जाता है. गांजा चढ़ाकर पूजा किया जाता है और जलते हुए आग पर हाथ का छाप लिया जाता है. इसके बाद सब ठीक हो जाता है. हरसू बाबा को प्रेतों और भूतों का ‘चीफ जस्टिस’ कहा जाता है.

यह मंदिर चैनपुर में स्थित है, इतना प्रसिद्ध मंदिर होने के बावजूद भी इस मंदिर पर भारत सरकार, पुरातत्व विभाग, पर्यटन विभाग की नजर नहीं है. वर्तमान में यह मंदिर बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद पटना के देखरेख में है