मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 सितंबर को पटना व नेपाल के बीच बस सेवा का शुभारंभ करेंगे। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग ने अभी बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू होगी। दोनों रूटों के बीच आठ बसें चलेगी।

विदेश मंत्रालय ने पीपीपी मोड पर बिहार व नेपाल के बीच बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी है। सभी बसों को परमिट मिल गई है। चार बसें पटना व जनकपुर और चार बसें बोधगया व काठमांडू के बीच चलेंगी। एक बस में करीब 44 एसी सीटें होंगी। पटना-जनकपुर की बसें पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी भीठा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएंगी। वहीं बोधगया-काठमांडू की बसें गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते काठमांडू जाएंगी। बोधगया से काठमांडू का किराया करीब 1250 रुपए, पटना से जनकपुर का किराया 275 रुपए और पटना से काठमांडू का किराया 1015 रुपए है।

किराया

Whatsapp group Join

बोधगया से काठमांडू -1250 रुपए

पटना से जनकपुर-275 रुपए

पटना से काठमांडू-1015 रुपए