
खरीक : कोसी पार भवनपुरा के पंचायत भवन में गुरूवार को खरीक अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया ने दखल दिहानी अभियान के तहत बेदखल पर्चाधारियों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाने के लिए दखल- दिहांनी शिविर लगाया.
दखल दिहांनी शिविर में खरीक अंचलाधिकारी निलेश कुमार चौरसिया ने पर्चाधारियों की फरियाद को गंभीरता से सुना । मौके पर उनके समस्याओं का समाधान किया खरीक सीओ निलेश कुमार चौरसिया परैया ने बताया क़ि शिविर में कुल तेंतिस पर्चाधारियों के बंदोबस्ती पर्चे का सत्यापन किया गया ।खरीक सीओ ने बताया क़ि सभी पर्चाधारियों का जमीन पर दखलकब्जा दिल दिया गया है।उन्होंने कहा कि किसी पर्चाधारियों को हर हालत में परचा वाली जमीन पर दखलकब्जा दिलाया जाएगा।
इस अवसर पर खरीक सीओ निलेश कुमार चौरसिया हल्का कर्मचारी क परैया भवनपुरा उप मुखिया समेत स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।