खरीक: खरीक प्रखंड में डीलरों की मनमानी सर चढ़ कर बोल रहा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ration-card-nna

खरीक प्रखंड के तेलघी में डीलर गरीबों का अनाज डकार रहे है.यही हाल प्रखंड के अन्य पंचायतों का है जहां डीलर गरीबों के हिस्से का अनाज डकार जा रहे है.निःसहाय जनता बेवश और लाचार होकर मूकदर्शक बनी हुई है.जाँच के नाम परहज कोरम पूर्ती होता है.डीलर और प्रशासनिक रवैये से जनता आक्रोशित हो रही है.
तेलघी में एक दलित महिला जब तेलघी के डीलर उमेश कुमर से अपने हिस्से की अनाज की मांग की तो डीलर और उसके रिश्तेदार ने उस महिला को 35 किलोग्राम अनाज के बदले 20 किलो अनाज दिया।विरोध किया तो जबरिया रजिस्टर पर 35 किलोग्राम अनाज पावती रजिस्टर पर हस्ताक्षर करा लिया .विरोध करने पर गाली गलौज कर भगा दिया.इस संदर्भ में पीड़िता ने खरीक थाना में आरोपित डीलर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिएआवेदन दिया है.
वहीं तेलघी के रोहित पासवान ने डीलर उमेश कुमर के विरुद्ध लिखित आवेदन तेलघी मुखिया शांति देवी से शिकायत किया है क़ि मंगलवार को जब वः अपने हिस्से का अनाज मागने डीलर उमेश कुमर के पास गया तो उसने कहा की अनाज नही मिलेगा सारा अनाज खत्म हो गया है.मुखिया के पास जाने की बात बोला तो डीलर ने कहा की जहां जाना है जाओ मेरा कोई कुछ बिगार नहीं सकता .इसकी शिकायत नवगछिया एसडीओ से की गयी है.मुखिया शांति देवी और मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व सरपंच सुमित कुमार ने बताया की डीलर उमेश कुमर के विरुद्ध कई गंभीर शिकायत मिली है ।एसडीओ डीएसओ से गरीबों के अनाज की कालाबाजारी करने वाले डीलर उमेश कुमर पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है.