तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट मंगलवार को लॉन्च हो गया। कुलपति डॉ. एनके झा ने कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग में इसका उद्घाटन किया। वेबसाइट में कई नई जानकारियां दी गई हैं।

कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग सहित पटना की एजेंसी ने मिलकर इस वेबसाइट को कुछ महीने में तैयार किया है, जिसमें 50 हजार रुपए खर्च हुए हैं। मालूम हो कि अभी तक विवि की वेबसाइट निजी डोमेन के आधार पर चल रहा था। अब सरकारी डोमेन के आधार पर चलेगा। पता टीएमबीयूएनआईसी डॉट एसी डॉट इन होगा। इसी आधार पर सरकारी ईमेल आईडी भी बनाया गया है।

मेल आईडी से सरकार के भी कई विभागों के आईडी जुड़े हैं और कई कॉलेजों के लिंक इस वेबसाइट से जुड़े हुए हैं। कुलपति ने वेबसाइट के लॉचिंग के अवसर पर कहा कि इससे न सिर्फ छात्रों को बल्कि हर व्यक्ति जो विवि की वेबसाइट खोलेगा, उसे अब पहले की अपेक्षा ज्यादा सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विभाग के समन्वयक प्रो. नेसार अहमद सहित विवि के कई अन्य अधिकारी शामिल थे। जानकारी हो कि यह वेबसाइट पिछले कई दिनों से ट्रायल पर चल रहा था। मंगलवार को इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया गया।

Whatsapp group Join