भागलपुर से विमान सेवा शुरू करने की पहल प्रशासन ने तेज कर दी है। रनवे की कारपेंटिंग की जाएगी। डीएम आदेश तितरमारे ने तकनीकी अनुमोदन के लिए प्रस्ताव भवन निर्माण विभाग को भेजा है। भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रामाज्ञा कुमार ने बताया कि भागलपुर हवाई अड्डा का रनवे की स्थिति बेहतर नहीं है। रनवे के सरफेस को बनाया जाएगा।

ऊपरी भाग को विमानों के परिचालन के लिए बेहतर बनाया जाएगा। इस पर एक करोड़ 74 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। रनवे की लंबाई 3600 फीट और चौड़ाई 100 फीट है। इसके अलावा मुख्य प्रवेश द्वार से रनवे तक की सड़क को सात मीटर चौड़ा किया जाएगा । उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले स्टीमेट बनाकर डीएम को दिया गया था। वहां से तकनीकी अनुमोदन के लिए भवन निर्माण विभाग को भेजा गया है। अनुमोदन होने के बाद डीएम प्रशासनिक स्वीकृति देंगे। प्रशासनिक स्वीकृति के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।विमान सेवा शुरू करने के लिए चार माह में हुए प्रयासलैंडिंग शुल्क 75965 से घटाकर 7075 रुपए कर दिया गया। सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया है।हवाई अड्डा पर बीएमपी की एक कंपनी की तैनाती की मंजूरी राज्य मंत्रिमंडल ने मिल चुकी है। हवाई अड्डा की चाहरदीवारी बनने के बाद कंपनी को भागलपुर बुलाया जाएगाहवाई अड्डा की चाहरदीवारी की मरम्मत और निर्माण के लिए बिहार राज्य भवन निर्माण निगम को 98 लाख 21 हजार रुपए मिल चुके हैं। लाउंज निर्माण के लिए भी 48 लाख 63 हजार रुपए विभाग को मिल गया है। हवाई अड्डा के विकास और विमान सेवा शुरू करने में मदद करने के लिए विशेषज्ञों की टीम मई के प्रथम सप्ताह में आएगी। डीएम ने आग्रह पर सेंटर फॉर एविएशन पॉलिसी सेफ्टी एण्ट रिसर्च के विशेषज्ञों की टीम ने भागलपुर आने की स्वीकृति दी है।