aeroplane-533978c17e28f_exlst

भागलपुर में 16 सीटर विमान आसानी से उतर सकता है। यहां का रनवे बेहतर है। भागलपुर हवाई अड्डे पर विमान लैंडिंग में कोई समस्या नहीं है।

यह कहना है पिनाकल एयर प्राइवेट लिमिटेड के हेड पायलट अरविंद सिंह का। उनके साथ सह पायलट डेनियल भी थे। रविवार को पिनाकल एयर का चार्टर्ड विमान दिन के 11.30 बजे भागलपुर हवाई अड्डे पर उतरा और चार बजे वापस कोलकाता चला गया। इसमें सीटिंग क्षमता नौ प्लस टू थी। यह कोलकाता से सुबह दस बजे मेडिका अस्पताल के डॉक्टरों को लेकर चला था। सात वर्षो के विमान उड़ाने के अनुभवी अरविंद ने कहा कि इससे पहले वे एयर उड़ीसा में थे। भागलपुर लाया गया विमान जमशेदपुर के पारिख परिवार का है। उन्होंने कहा कि भागलपुर से नियमित उड़ान सेवा शुरू होने की संभावना है। सरकार को टूरिस्टों के लिए विमान सेवा चालू करने की पहल करनी चाहिए।

भवन का किया गया रंग-रोगन

Whatsapp group Join

इसके पूर्व, भवन प्रमंडल के अभियंता ने कहा कि रनवे की कारपेटिंग कर इसे और मजबूत बनाया जाएगा। हवाई अड्डा स्थित भवन का रंग-रोगन कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने गत माह लैंडिंग चार्ज को 75 हजार से घटाकर 7075 कर दिया है। जिसके बाद रविवार को यहां पहला चार्टर्ड विमान उतरा गया।