IMG_20170206_41384

खरीक : युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था की अच्छे दिन लायेंगे, क्या हुआ बुरे दिन देखने को मिल रहा है आजादी के बाद यह बिल्कुल बेकार आम बजट है. महँगाई चरमसीमा पर है कच्चे माल का कीमत नहीँ मिल रहा है किसानों का बुरा हाल है. यह रूटीन बजट है महँगाई बढ़ाएगी. बिहार से जो वादा किया गया था, विशेष पॅकेज देंगे उसके लिए बजट में कुछ नही किया उसका भी जिक्र बजट मे नहीँ किया गया. 2 करोड़ युवा को रोजगार देने के वादे को भी भूल गये नोट बंदी से जो पैसा जमा हुआ उसमे कला धन कितना निकला उन बातो का भी जिक्र नही.
बिहार के अंग प्रदेश भागलपुर में ऐम्स हॉस्पिटल कि ज़रूरत थी, मैंने लोकसभा में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया लेकिन मोदी सरकार इन मुद्दों पर गंभीर नही. भाजपा शासित प्रदेश झाड़खंड और गुजरात को एम्स हॉस्पिटल मिला. नोट बंदी के चलते असंगठित मजदूर जो बेरोजगार हुए उनके लिये सरकार ने क्या किया यह भी नहीँ बताया. देश का जीडीपी घट गया व्यपारी और कारोबारी को जो नोट बंदी से नुकसान हुआ उसकी भरपाई सरकार कैसे करेंगे. देश बताना चाहिए देश को बर्बादी के कगार पर ले जा रहे हैं मोदी सरकार देश पर बेरोज़गारी का बोझ बढ़ने वाला है. रेल मंत्री वित्त मंत्री मे समावेश हो गये हैं. रेल मंत्री की ज़रूरत ख़त्म कर दी गई है. रेल विभाग चौपट हो गया है. 78 % ट्रेन विलम्ब से चलती है. रेल यात्री को रेल में सुविधा नही. अंग प्रदेश भागलपुर के लिए नई ट्रेन एक भी नही. रेलवे स्टेशन के आधुनिकरण के लिए कुछ नही. रेल मंडल कार्यालय पर आम बजट में कोई चर्चा नही. राजद सुप्रीमो श्री लालू प्रसाद जी रेल मंत्री रह कर रेल मे मुनाफा कमा कर दिखा दिया था, रेल किराया भी नहीँ बढ़ाया था.