नवगछिया: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि भाजपा के लोगो को क्षेत्र में हो रहे सांसद श्री बुलो मंडल जी और बिहार सरकार के द्वारा विकास कार्य पच नही रहा है। बेरोजगार भाजपाई को कोई काम नही है इस लिए कोई अनशन तो कोई पुतला दहन कर रहे है । पूर्व विधायक कुमार शैलेन्द्र चुनाव हार का गम उनको रह – रह कर आज भी सता रहा है।
श्री यादव ने कहा कि पांच साल तक शैलेन्द्र जी क्षेत्र का विधायक रहे लेकिन सिह्कुंड के गावं को बचा नही सके उसी समय से सिह्कुंड,लोकमानपुर,में भीषण कटाव जारी है । उस समय भाजपा का विधायक रहते हुए भी इसी तरह धारण प्रदर्शन कर जनता के आँखों में धुल झोकते रहे। जिसके चलते जनता ने ख़ारिज कर दिया। आज सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल जी कटाव निरोधी कार्यो को लेकर गंभीर है और कई क्षेत्र के गावं सांसद जी के प्रयास से सुरक्षित है और जो भी कटाव निरोधी कार्य हो रहे है वो सांसद जी के मेहनत का परिणाम है। पिछले दिन सांसद श्री बुलो मंडल जी सिह्कुंड और लोकमानपुर गावं जा कर कटाव स्थल का निरक्षण किये और विभागीय पदाधिकारी को कटाव निरोधी कार्य करने का निर्देश दिए है।
श्री यादव ने कहा कि पूर्व विधायक ई.शैलेन्द्र का विधानसभा चुनाव हारने के बाद मानसिक संतुलन खराब हो गया है इसी लिए जनता द्वारा चुने गये सांसद श्री शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल जी से इस्तीफा की मांग करते है ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!