img-20161130-wa0015

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नवगछिया: बिहार के उजियारपुर से भाजपा सांसद श्री नित्यानंद राय को बिहार भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कोसी शिक्षक स्वभिमान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ नीतेश कुमार यादव ने बधाई दी है।
डॉ नीतेश ने कहा कि नित्यानंद राय जी युवा और ऊर्जावान है।बिहार के मिटटी के लाल नित्यानंद जी तीन बार विधानसभा और एक बार लोकसभा सदन में जा चुके हैं यह बात ही दरसाता है की उनकी पकड़ जनता पर अधिक है।वे संगठन से भी जुड़े रहें है इसलिए भाजपा कमिटी उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से और मजबूत होगी।