खरीक : खरीक प्रखंड के राघोपुर गांव के बिहुला टोली में बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से 5 मवेशियों की मौत हो गई तो 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के बाद आनन फानन में तीनों घायल लोगों को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर भेजा गया. घायलों में राघोपुर की अंजनी कुमारी, छांगुरी कुमार और उसकी मां है. तीनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. मरे 5 मवेशियों में एक राघोपुर के अनिल मंडल दो शंकर मंडल और दो प्रदीप मंडल का है. घटना के बाद बिहुला टोली के पास लत्तीपुर – हाई लेवल सड़क को ग्रामीणों ने करीब छः घंटे तक जाम कर दिया. देर शाम स्थानीय पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के समझाने बुझाने व मुआवजा देने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

ग्रामीणों ने सड़क पर बैरियर लगा कर जाम कर दिया था. देर शाम ब्रांच रोड पर आवागमन चालू होने की सूचना मिली है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर 12:30 बजे बिहुला टोली के पास से ही गुजरे 11 हजार वोल्ट के हाईटेंशन तार एक जोरदार आवाज के साथ टूट कर नीचे गिर गया. नीचे सड़क के पास ही राघोपुर के तीन पशुपालकों की पांच गायें बंधी थी. सभी गाय नीचे गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गयी और देखते ही देखते सभी काल कवलित गयी. इस दौरान बिजली विभाग को भी ग्रामीण स्तर से सूचना दिए जाने की बात कही जा रही है लेकिन विभाग के तरफ से तत्काल बिजली नहीं काटा गया. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग चाह कर भी मवेशियों को नहीं बचा पाए.

★ बिहुला टोली में बुधवार को दोपहर 12:30 बजे की घटना

★ ग्रामीणो का आरोप बिजली विभाग की लापरवाही से हुई घटना

★ ग्रामीणों ने लत्तीपुर हाई लेवल सड़क को किया जाम, घंटों ब्रांच रोड पर बाधित रहा आवागमन,

जहां पर हाईटेंशन तार गिरा उसके आसपास लोगों ने बिजली करंट के जोरदार झटके महसूस किए. तीनों घायल लोगों के घर के एकदम समीप ही बिजली का तार गिरा था. घर से बाहर निकलते ही तीनो को जोरदार झटका महसूस हुआ, तीनों जमीन पर गिर गए और अचेत हो गए. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण स्थल पर जुट गए थे. सभी ग्रामीण कर रहे थे कि बिजली विभाग पोल पर लगाए गए बिजली के तारों की कभी सुध तक नहीं लेता है. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ही इस तरह की घटना घटी है. ग्रामीणों का कहना है कि घटना के लिए बिजली विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार है और विभाग को पशुपालकों को मुआवजा तो देना ही चाहिए साथ ही साथ घायल लोगों को भी मुआवजा देना चाहिए.

Whatsapp group Join

मौके पर पहुंचे खरीक उत्तरी के पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल और पंचायत समिति सदस्य निरंजन कुमार मंडल ने वरीय पदाधिकारियों से पशुपालकों के साथ साथ तीनों घायल लोगों को मुआवजा देने की मांग की है. पूर्व जिला पार्षद ने कहा कि अगर बिजली विभाग सजग रहता तो इस तरह की घटना नहीं घटती. बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लाख से भी अधिक रूपए की क्षति हुई है. इधर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू यादव ने पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. पप्पू यादव ने कहा कि इस घटना की प्रशासनिक स्तर से थाने में प्राथमिकी दर्ज किया जाना चाहिए. इधर बिजली विभाग ने घटना की सूचना मिलते ही तुरंत बिजली काट देने का दावा किया है. बिजली विभाग के एसडीओ के निर्देश पर नवगछिया नगर के कनीय अभियंता ने घटना स्थल का मुआयना किया है. बिजली विभाग के एसडीओ ने कहा कि पीड़ित पशुपालकों को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण से घटना नहीं घटी है वरन यह एक दुर्घटना है जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं रहता है.