नारायणपुर :  प्रखंड के मधुरापुर बाजार में बीगत चार पाँच दिनों से दुकानदार एक रूपये  से  दो पाँच व दस रूपया के सिक्के लेने से इंकार कर रहे जिससे ग्राहक परेशान हो रहे ग्राहक नारायणपुर निवासी संजय कुमार यादव, गोपाल भारती सहित अन्य ने बताया कि दुकानदार में समान खरीदने के बाद सिक्के देते तो नहीं लेते जिससे उनसे  बराबर बहस हो जाती है .समास्या को लेकर ग्रामीण के द्वारा संयुक्त आवेदन  बीडीओ सत्येन्द्र सिंह को दिया है .
जिसकी जांच कर कारवाई की बात कही वहीं प्रखंड के  पी  एन बी नगरपाडा, स्टेट बैंक  मधुरापुर, ग्रामीण बैंक नारायणपुर, यूको बैंक  नारायणपुर सहित अन्य बैंकों में भी सिक्के ही देते हैं . वही नवगछिया के भी वही हाल है लेकिन ग्राहक या कोई दुकानदार  सिक्के जमा करते हैं तो काॅउन्टर  पर लेने से इंकार कर देते हैं .

जिस कारण दुकानदारों से तु तु मैं मैं के साथ विवाद तक की  नौबत आ जाती है वहीं स्टेट  बैंक प्रबंधक प्रवीण कुमार ने बताया कि जोनल से सिक्के मिलता है तो ग्राहक को सिक्के  देना मजबुरी है .सिक्के लाने में भी काफी परेशानी होती है दुकानदार सोहन, बिट्टू, अंकित,  मोहन व अन्य ने बताया कि सिक्के को लेकर बैंक वाले के साथ भी बहस हो जाती है.