img_20161014_2456

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ढोलबज्जा : नवगछिया के कोसी नदी पर बने बाबा बिशु राउत सेतु के उत्तरी छोर समीप, गाईड बांध का नदी के धारा की प्रवाह से हो रहे कटाव को रोकने के लिए निर्माण कंपनी के द्वारा कार्य तो जारी है लेकिन अब तक कटाव पर काबू नहीं किया जा सका है. हालाँकि कंपनी के अभियंताओं और अधिकारी द्वारा पील हर घंटे में कार्य अभियंता से इसकी जानकारी फोन से ले रहे हैं. शुक्रवार को आंशिक रूप से बहुत कम मिट्टी का कटाव हुआ है. कार्य स्थल पर मौजूद साईड इंजीनियर मो० नसीम अख्तर व उनके सहयोगी पवन सिंह हर तरफ अपनी नजर रखे हुए थे. इधर कदवा के ग्रामीणों जदयू नेता हितेशचंद्र और लोजपा के वरिष्ठ नेता विपिन कुमार यादव ने राज्य और केंद्र सरकार से पहल कर कटाव को प्रभावी तकनीक से तत्काल रोकने की मांग की है.