नारायणपुर – जवाहर नवोदय बिधालय नगरपाडा में शुक्रवार को छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों के दो दिवसीय निरिक्षण कायॆ के लिए आए निरिक्षण दल का भव्य स्वागत प्राचार्य डॉ ब्रजेश कुमार के अगुवाई में हुआ. निरिक्षण दल में नवोदय बिधालय समिति पटना संम्भाग के असिस्टेंट कमिश्नर रतनलाल माली नवोदय बिधालय मधेपुरा के प्राचार्य ए के चौधरी, नवोदय बिधालय गोड्डा के प्राचार्य दिनेश कुमार, जे पी काॅलेज नारायणपुर के प्रोफेसर डा राजकिशोर महतों शामिल थे. निरिक्षण दल के सदस्यों ने सभा के दौरान छात्रों के मागॆदशॆन करते हुए उन्हें उत्तरोत्तर सफलता के लिए अभिप्रेरित किया तथा सी ई आर टी दिल्ली द्वारा आयोजित कला उत्सव 2016 एवं पटना में आयोजित राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को असिस्टेंट कमिश्नर द्वारा सर्टिफिकेट व अन्य पुरस्कार से पुरूस्कृत किया. निरिक्षण टीम ने शुक्रवार प्रातः काल 8 बजे से ही पुरे दिन बिधालय के सभी क्रिया कलापों की जाॅच पड़ताल की. संध्या के समय कमिटी के सदस्यों ने बिधालय के शिक्षकों के साथ खेल का भी ऑनंद उठाया. छात्र छात्राओं के द्वारा संध्याकालीन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया. मौके पर डा उमाशंकर प्रसाद, आशुतोष दुबे, मनीष कुमार मन्नू, मुकेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा.