युवा राजद के प्रवक्ता अरुण यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह के द्वारा जान मारने की धमकी के खिलाफ कोतवाली थाना, पटना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है. राजद नेता को जान से मारने की धमकी के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भड़क उठे हैं.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि देखिए सताधारी पार्टी जदयू के मुख्य प्रवक्ता और विधान पार्षद की गुंडागर्दी. मुख्यमंत्री नीतीश जी की नई अनैतिक सरकार में अपराध और भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है. लोग त्रस्त है. नीतीश की हत्या और सृजन घोटाले में संलिप्तता उजागर हो रही है तो ये लोग बौखला गए है.

अब सरकार के ख़िलाफ़ सोशल मीडिया पर लिखने वाले सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं को नीतीश जी के प्रवक्ता जान से मारने की धमकी दे रहे है. इससे बड़ा गुंडाराज क्या होगा?

Whatsapp group Join

गौरतलब है कि कल अरुण यादव ने प्रदेश जदयू मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह पर फोन कर जान से मरने की धमकी भरे फोन पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. कहा है कि दहम्की भरे फोन में कहा है कि ‘नीतीश सरकार के खिलाफ सोशल साइट्स पर बहुत लिखते और बोलते हो. हम चाहें तो तुम्हें मरवा देंगे. प्रशासन से तबाह करवा देंगे. जिंदा रहोगे तब न राजनी​ति करोगे. मैं चाहूं तो तुम्हें एक घंटे में जान से मरवा दूं.’

अरुण यादव ने ने बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब 10:33 बजे उनके मोबाइल नंबर 9939681152 पर 7992364149 से कॉल आया था. और कॉलर ने खुद को जदयू एमएलसी संजय सिंह बताया. यहीं नहीं उन्हें धमकी और गंदी गालियां भी दी. धमकी भरे फोन के बाद अरुण यादव ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव से जाकर उनके आवास पर मुलाकात किया तथा धमकी के बारे में भी बतलाई.