नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा निवासी ई अभय कुमार अमन विनोवाभावे शोध संस्थान इलाहाबाद में तीन दिवसीय आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पर व्यख्यान देंगे. जिसका आयोजन इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एडवांस मटेरियल (IAAM) एवं VBRI प्रेस AB स्वीडेन द्वारा एक से तीन मार्च को आयोजित किया जा रहा है. इसमें अभय कुमार अमन के रिसर्च पेपर को चयनित किया गया है जो की एक उपलब्धि है. इसका थीं है इंटरनेशनल कॉफ्रेंस ऑन नैनोमटेरियल एंड नैनोटेक्नोलॉजी (ICNANO-2017). इस अधिवेशन में देश विदेश के वैज्ञानिक अपना शोध प्रस्तुत करेंगे. इस अधिवेशन का मुख्य लक्ष्य है कि भारत में हाई-टेक मटेरियल एवं इसके उत्पाद सक्रियता को बढ़ावा देना है. इसमें भाग लेनेवाले शिक्षाविद एवं इंडस्ट्री के लोग इस पर चर्चा करेंगे और इसके बढ़ावे में परस्पर सहयोग करेंगे जो की “मेक इन इंडिया” कैंपेन का हिस्सा है. अभय “ऑवला नैनो पाउडर एवं उसके भौतिक गुणों पर अपना व्यख्यान देंगे जो की बिहार से पहला होगा. इसके अलावा अभय का रिसर्च स्वीडेन में ताम्र भष्म, गोवा में स्टेम सेल एवं कैंसर, महावीर कैंसर संस्थान पटना चयनित हो चुका है.