नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केविन के रसलपुर ढाला के पास बूधवार को सुबह 10 बजे के आस पास में एक अज्ञात ट्रेन से कट कर एक अज्ञात महिला कि मौत हो गया है़. मालुम हो कि ग्रामिणों के द्वारा नवगछिया जिआरपी पुलिस को सुचना दिया गया. सुचना मिलने के बाद नवगछिया जिआरपी पुलिस के थाना अध्यक्ष भोला महतो ने शव को कब्जे में लेकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाकर शव का पोस्टमाटम कराया गया. पोस्टमाटम कराने के बाद नवगछिया जिआरपी पुलिस ने शव को थाने में लेकर चली गई है. थाना पर शव को पहचाने के लिए करिब 72 घंटे तक रखने का अनुमान बताया जा रहा है.