नवगछिया : जहाँ एक और समाज में शिक्षक को सबसे ऊपर का दर्जा दिया जाता है वही शिक्षक द्वारा अपनी छात्रा के साथ दुर्व्यवहार सबसे अप्रिय घटना है. ऐसी ही एक घटना नवगछिया मुख्य बाजार स्थित अंग्रेजी बोलो ट्यूशन सेंटर के संचालक व शिक्षक खगरिया जिला के परबत्ता थाना के आगवानी निवासी द्वारा ऐसी ही अप्रिय घटना को अंजाम दिया गया है.

घटना 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के दिन की है. शिक्षक दिवस के मौके पर जहाँ सभी छोटे बड़े स्कूल, ट्यूशन के छात्र व छात्राएं अपने शिक्षक को उपहार भेंट कर शिक्षक को सम्मान दे रहे थे. उसी दिन अंग्रेजी बोलो के शिक्षक अपनी ही छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया जाने का मामला प्रकाश में आया है. गुरुवार को शिक्षक अपनी कक्षा में अंग्रेजी की क्लास ले रहे थे तभी अचानक छात्रा के परिजन ट्यूशन सेंटर आ धमके और शिक्षक के साथ मारपीट कर आरोप लगाने लगे की वह ट्यूशन की आर में छात्राओं के साथ गन्दी हरकत करते हैं.

देखते देखते आस पास मौजूद छात्र व स्थानीय लोग शिक्षक पर बरस परे. ठीक उसी समय नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांसु क्षेत्र में गस्ती कर वापस थाना आ रहे थे. बीच सड़क पर मारपीट होते देख वे अपनी गाड़ी रोककर शिक्षक को अपने साथ थाना ले आये. वहीं शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार की बात आग की तरह पुरे नवगछिया में फ़ैल चुकी थी. नवगछिया थाना में लोगों की भीड़ उमड़ने लगी. नवगछिया थाना में बढ़ रही भीर में मौजूद लोगों का गुस्सा शिक्षक पर फुटकर बाहर निकल रहा था. उग्र भीड़ द्वारा शिक्षक को एक गन्दी नजरों से देख रहे थे. वहीं दोनों पक्षो की कहा सुनी के बाद देर शाम तक मामला ठंडा कर शिक्षक को छोड़ दिया गया.

Whatsapp group Join

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

नवगछिया थाना प्रभारी संजय कुमार सुधांसु ने कहा कि दोनों पक्षों द्वारा आपसी सुलह कर लिया गया है. पीड़ित पक्ष द्वारा जमानती धारा लगाकर मामला दर्ज किया गया. जिसका बेल शिक्षक के परिजन द्वारा करवाकर शिक्षक को छुड़वा लिया गया है.