एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा के घोषित परिणाम में जहां बिहार के सीमांचल अररिया जिले के अब्दुर्रहमान ने ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया। वहीं जमुई के उत्कर्ष(260 रैंक) और मधेपुरा के राहुल ने (ओबीसी में 136वां रैंक) हासिल किया।

अब्दुर्रहमान की बहनें भी कर रहीं हैं एमबीबीएस की पढ़ाई

अररिया। एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। इसके साथ ही एक बार फिर अररिया प्रखंड के मिर्जापुर कोदरकट्टी निवासी अब्दुर्रहमान असरारूल ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। अब्दुर्रहमान ने एम्स एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा में ऑल इंडिया में छठा रैंक प्राप्त किया। अब्दुर्रहमान के चाचा मुजाहिद आलम ने बताया कि अब्दुर्रहमान बचपन से सही प्रतिभाशाली था। इसी वर्ष नीट की परीक्षा में उसने ऑल इंडिया में 218 वां रैंक भी हासिल किया था। चाचा मुजाहिद ने बताया कि अब्दुर्रहमान तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है। दो बहन आयशा एमडी व कुलसुम एमबीबीएस थर्ड इयर में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ से पढ़ाई कर रही है।

मधेपुरा के राहुल को 672वां रैंक

मधेपुरा शहर के राहुल कुमार ने देश के प्रतिष्ठित ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की एमबीबीएस परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। राहुल को 99.65 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया स्तर पर 672वां रैंक प्राप्त हुआ है। ओबीसी में 136वां रैंक आया है।

Whatsapp group Join

राहुल को एक महीने के अंदर चार बड़ी सफलता मिली है। राहुल ने जिपमेर एमबीबीएस की परीक्षा में ओबीसी में 84वां रैंक, नीट की परीक्षा में ओबीसी में 186वां रैंक और सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में 91 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। लाल बाबू केशरी, चिंता देवी के पौत्र और अशोक केशरी व सरिता कुमारी के पुत्र राहुल की सफलता पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय दादा और शिक्षकों को दिया है।
ऑल इंडिया मेडिकल की परीक्षा में 9

जमुई के उत्कर्ष का परचम, मिला 260 रैंक

जमुई। ऑल इंडिया मेडिकल की परीक्षा में जमुई में कार्यरत उद्योग प्रबंधक संजय कुमार वर्मा के पुत्र उत्कर्ष ने बाजी मारी है। सामान्य कोटि में 260 रैंक मिला है। उक्त छात्र नीट की परीक्षा में भी सफल हुआ था। इस परीक्षा में उसे 615वां रैंक प्राप्त हुआ था। शुरू से ही वह पढ़ने में तेज था। जिला उद्योग प्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि उनका पुत्र उत्कर्ष डीएवी पटना का छात्र रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल के अलावा भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी भी कर रहा था। हालांकि श्री वर्मा का घर नालंदा जिले के हिलसा गांव पड़ता है। श्री वर्मा ने कहा कि उत्कर्ष पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था। एआईएमएस की परीक्षा में सफल होने की पूरी उम्मीद थी। यह आगे भी आईएएस की तैयारी करता रहेगा।

नीट के बाद अब यतिन का एम्स परीक्षा में मारी बाजी

भागलपुर। नीट (एनईईटी) में सफलता (आल इंडिया रैंक 322) का परचम फहराने वाले भागलपुर के यतिन श्री आर्यन ने सोमवार को जारी हुए एआईआईएमएस (एम्स) परीक्षा के परिणाम में भी अपनी मेधा-काबिलियत का जलवा दिखाया। एम्स परीक्षा में यतिन ने पूरे देश में 460वीं रैंक हासिल की है, जबकि कैटेगरी (ओबीसी) में 91वीं रैंक मिली। वहीं श्वेता सिंह को ऑल इंडिया में 1014वीं रैंक मिला है। यतिन श्री आर्यन के पिता ई. संजय कुमार वास्तु सलाहकार हैं जबकि मां भारती सन्हिा गृहिणी। यतिन का मूल निवास स्टेशन रोड सुल्तानगंज में है जबकि अस्थायी निवास शहर में बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास।

पूर्णिया की आर्ची कुमारी को 2072 वां रैंक

पूर्णिया जिले के मधुबनी बाजार के रहने वाले विजय कुमार चौरसिया की बेटी आर्ची कुमारी को एम्स ऑल इंडिया में 2072 रैंक आया है। जबकि ओबीसी कटेगरी में उसे 500 रैंक मिला है। आर्ची ने पूर्णिया के एक निजी स्कूल और एक निजी इंस्टीच्यूट में दो सालों से मेडिकल की तैयारी कर रही थी।