IMG_20170301_9487

नारायणपुर: पुष्पराज कुमार, नारायणपुर में छात्र-छात्राओं के लिये कौशल विकास केन्द्र में पूरी तैयारी हो चुकी है.कौशल विकास केंद्र के राज्य समन्वयक इंजीनियर रवि रजक ने बताया की विद्यार्थियों को कुशल बनाने के उद्देश्य को लेकर जो माननीय मुख्यमंत्री ने बीड़ा उठाया है मै उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ आज से पहला बैच शुरुआत हुई है सेंटर में लिस्ट लग चुका है उसमे नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का रूटीन लग चुका है पहला बैच सुबह 8 बजे से है दूसरा बैच 9 बजे से तीसरा दोपहर 12 बजे से है और अंतिम बैच 1 बजे से है सभी बैच में 4घंटे का है जिसमे 2 घंटे थियोरी और 2 घंटे प्रक्टिकल है. उन्होने कहा की इस केन्द्र के माध्यम से 240 घंटे यानी 3 महीना का कम्प्यूटर आधारित प्रशिक्षण दी जायेगी. प्रथम बार 80 छात्र-छात्राओ का बैच बनाकर कुशल प्रशिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दी जायेगी. प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात सेंटर लेवेल टॉप होने वाले छात्र को और छात्रा को सेंटर के द्वारा एक लॅपटॉप जिला पदाधिकारी के हाथों पुरुस्कृत किया जायेगा. कोई 15 से 25 वर्ष तक के छात्र छात्रा नामांकन करा के प्रशिक्षण ले सकता है. भविष्य में बिहार सरकार के जॉब मे 35% आरक्षित की गयी है.