नवगछिया : हर हर महादेव के नारे के साथ कल 14 फरवरी को शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूम-धाम से मनाया जायेगा. सभी शिव मंदिरों में इसके लिए साफ और रंग रोगन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस अवसर पर मंदिरों को सजाने के लिए गेंदा, गुलाब आदि फूलों की बुकिंग कर दी गई थी. जगतपति महादेव मंदिर के सचिव किशन साह ने बताया कि मंदिर का रंग-रोगन जारी है. कल के दिन सुबह चार बजे से मंदिर का पट जलाभिषेक के खुल जायेगा. शाम में छह बजे के बाद भव्य शृंगार किया जायेगा. इसके लिए फूल, माला का ऑडर दिया जा रहा है.

साथ ही मंदिर व वराती मार्गों को रंगीन झालरों व दुधिया रौशनी से संजाया संवारा जाएगा. इस अवसर पर बाबा के दरबार में इस बार कोलकत्ता के कलाकारों के द्वारा भजन भी प्रस्तुत किया जायेगा. मंदिर के पंडित अजीत बाबा ने बताया कि मंदिर का रंग-रोगन का काम पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि मंदिर में रौशनी, सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि कल महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य बारात निकाली जायेगी. इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया जायेगा. गाजे बाजे और भुत बैताल के साथ निकलेगी बाबा की बारात सभी मंदिरों में भगवान शंकर की बारात हाथी-घोड़ा, पालकी के साथ गाजे-बाजे के साथ निकलेगी.

भूत-पिचास सज-घज कर हिस्सा लेंगे. इस अवसर पर गोशाला परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा जगतपति महादेव मंदिर (गौशाला) परिसर में संपन्न होगी. भक्त मंडल के सदस्य रणजीत चौधरी ने बताया कि निशान शोभायात्रा गौशाला रोड, स्टेशन चौक, हरियापटी, प्रोफेस्सर कॉलोनी होते हुए गौशाला मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान बाहर से आये कलाकार बाबा की झांकी में भक्तों का मनोरंजन करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि भक्त मंडल के सदस्य अमर गुप्ता, राजेश सराफ, संतोष साह, सन्नी भगत, शलेन्द्र गुप्ता, राहुल कसेरा, पुष्पेश पंकज और विक्की शर्मा आयोजन की तैयारी में जुटे हैं.

Whatsapp group Join