मंगलवार हनुमान जी का बेहद प्रिय दिन है इस दिन जो भी भक्त बजरंगबली से सच्चे दिल जो भी मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। हनुमान जी हमारी मनोकामना पूरी करने के अलावा हमारी कुण्डली से शनि के बुरे प्रभाव को भी कम करते हैं और जीवन में सुख शांति के सूचक भी माने गए हैं। इसके अलावा मंगलवार के दिन आप अपनी कुण्डली के दोषों से भी मुक्ति पा सकतें हैं लेकिन वहीँ मंगलवार को  की गई  कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके बनते कामों को बिगाड़ भी सकती हैं ।

-जो लोग मंगलवार का व्रत करते हैं उन्हें इस दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए या हो सके तो कम करना चाहिए।

-जो लोग मंगलवार को दान देते हैं ख़ासकर मीठी वस्तुएं उन्हे मंगलवार को मीठा नहीं ख़ाना चाहिए और दान कभी भी स्वार्थ भाव से नहीं करना चाहिए।

Whatsapp group Join

-मंगलवार को नाखून और बाल नहीं काटना चाहिए इससे मान हानि का ख़तरा बढ़ जाता है साथ ही नकारात्मक प्रभाव हमारी कुण्डली में आ जाते हैं।

-भूलकर भी मंगलवार को घर में हवन नहीं करवाना चाहिए और ना ही मांस मदिरा का सेवन करना चाहिए। यदि मंगलवार को घर में हनुमान जी की पूजा रख़ रहे हैं तो घर पूर्णतः शुद्ध होना चाहिये।

-इन छोटी छोटी बातों का अनुसरण करके आप हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैं और अपनी मनचाही मनोकामना पा सकते हैं