16 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
एक छात्रा को किया गया परीक्षा से निष्कासित
bseb

नवगछिया : नवगछिया इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन नवगछिया के बनाए गए पांच सेंटरों में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन जहां चाक-चौबंद थी. वहीं परीक्षा हॉल में भी कड़ी निगरानी रखी गई थी. परीक्षा के शुरू होने से पहले छात्रों की जांच मुख्य गेट पर करवाकर कक्षाओं में भेजा जा रहा था. वही परीक्षा के दूसरे दिन 2023 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. वही परीक्षा में से 16 छात्र अनुपस्थित पाए गए. वही मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय से एक छात्रा को निष्कासित भी किया गया. मालूम हो कि दूसरे दिन बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय के प्रथम पाली में 180 बच्चों में से 171 छात्र उपस्थित हुए, वही रूंगटा बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 266 छात्रों में में 265 छात्राएं उपस्थित थे, गजाधर भगत महाविद्यालय में 394 परीक्षार्थियों में 393 परीक्षार्थी उपस्थित थे, मदन अहेलिया महिला महाविद्यालय में 565 परीक्षार्थियों में 564 परीक्षार्थी उपस्थित थे. इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय में 629 परीक्षार्थियों में 626 परीक्षार्थी उपस्थित थे. वहीं पहली पाली में अरबी हिंदी की परीक्षा थी और दूसरी पाली में कंप्यूटर साइंस की परीक्षा ली गई जो मात्र रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय में ही दूसरी पाली की परीक्षा ली गई. जिसमें 6 छात्राओं में 5 छात्रा उपस्थित थी, और एक अनुपस्थित थी. इसी दौरान मदन अहिल्ल्या महिला महाविद्यालय में परीक्षा के प्रथम पाली में केंद्र के वीक्षक द्वारा सोहरा निवासी पूजा कुमारी को नकल करते पकडे जाने पर निष्कासित कर दिया गय. जिससे 2000रुपए फाइन कर छोड़ा गया.

मदन अहिल्ल्या महाविद्यालय में नहीं हो पा रही कदाचारमुक्त परीक्षा,नकल करते छात्राओं को रोज करना पड़ रहा है निष्कासित

इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर जहां प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. ताकि परीक्षा कदाचारमुक्त लिया जा सके मगर इसके बावजूद नवगछिया के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में इसे रोक पाना असंभव लग रहा है. परीक्षा के पहले दिन से ही नकल करते पकडे जाने पर निष्कासन किया जा रहा है. वही परीक्षा के दूसरे दिन भी एक छात्रा को नकल करते पकडे जाने पर परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इससे यह प्रतीत हो रहा है कि कदाचार मुक्त परीक्षा लेने के बाद भी मदन अहिल्या महाविद्यालय में नकल की जा रही है. जिसको लेकर हर दिन परीक्षार्थी को निष्कासित करना पड़ रहा है.