नवगछिया : रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा का आयोजन बड़ी धूमधाम से घाट ठाकुरबाड़ी में किया जा रहा है जिसमें सुबह 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक 21 विद्वानों द्वारा नवाह पारायण किया जाता है और रात्रि 7:00 से 10:00 तक प्रयागराज से आए स्वामी विनोदा नन्द सरस्वती महाराज एवं अन्य विद्वानों द्वारा संगीतमय राम कथा की गंगा बहती है

राम कथा के चौथे दिन स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कथा रूपी गंगा में डुबकी लगाओगे तो तर जाओगे अगर पाप है तो भगवान की कथा अच्छी नहीं लगती कथा सुनने से हमारे अंदर के पाप धुल जाते हैं भगवान हर रूप में है किसी से कुछ करवा रहे हैं तो किसी से कुछ जो ठुकराए हुए को अपना ले उसे ठाकुर कहते हैं

जो भगवान का नाम जपता है वही सज्जन है भगवान सबका कल्याण करते हैं एक झोली में फूल भरे हैं एक झोली में कांटे भरे कोई कारण तो होगा ,तेरा गुण गाऊँ में सुबह शाम ओ मेरे भक्तों के राम ,तेरी अखियां है जादू भरी बिहारी में तो कब से खड़ी ,छाई बहार हंसते-हंसते आया सांवरिया सरकार हंसते-हंसते आदि भजनो पर खूब झूम रहे थे राम भक्त इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भगत , अध्यक्ष दिनेश सरार्फ, उपाध्यक्ष बनवारी लाल पंसारी , सचिव शिवनारायण जयसवाल , कोषाध्यक्ष शरवन केडिया , मिडिया प्रभारी अशोक केडिया लगे हुए हैं