ख़रीक : ख़रीक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पशुओं पर हो रहे अत्याचार निवारण को लेकर ख़रीक पुलिस और एसपीसीए निरीक्षक ने छापेमारी कर बिहार से पश्चिम बंगाल ले जा रहे तीन ट्रक पर लदे 64 मवेसी को बरामद कर मवेसी को कटिहार के सन्हौली गौशाला में भेजा गया.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रक चालक शम्भू कुमार सिंह महदत्तपुर मो रेहान मरैया खगड़िया मो. नवाब टेमथा परबत्ता खगड़िया को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.

इस संदर्भ में ख़रीक पुलिस ने गौ ज्ञान फाउंडेशन बेंगलूरू के कार्यकर्ता कविता जैन के बयान पर ख़रीक थाना में पशु अत्याचार अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया है.

दर्ज प्राथमिकी में गौ ज्ञान फॉउंडेशन के कार्यकर्ता ने बताया है कि सभी ट्रक चालक ने गौ और बैल को बुरी तरह मुह ऊपर कर बिना किसी चारे पानी का बिहार का पशुधन पश्चिम बंगाल ले जा रहा था.सूचना मिलने पर पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत ख़रीक थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है.एसपीसीए निरीक्षक चंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सभी चालक और उपचालक बिहार के पशु धन को पशु अत्याचार कर भूखे प्यासे दूसरे राज्य ले जा रहा थे.इस संदर्भ में विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है.

Whatsapp group Join