खरीक : खरीक थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क पर ध्रुवगंज मोड़ के समीप बीते 28 जून की अगले सुबह मोटरसाइकिल पर सवार पांच किशोर और हाईवा की आमने-सामने हुई विभीषण टक्कर (सड़क दुर्घटना )में मरने वालों की कुल संख्या अब चार हो गई है. मायागंज अस्पताल पहुंचते-पहुंचते सभी पांच घायलों में से तीन की मौत हो गई थी.चौथा घायल रिशु कुमार को मायागंज से रेफर कर सिलीगुड़ी में इलाज चल रहा था.

लेकिन आखिरकार 15 दिनों तक लगातार इलाज के बाद सिलीगुड़ी अस्पताल से घर लाने के क्रम में रास्ते में रिशु कुमार की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने पर खरीक पुलिस ने रिशु के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में कराया. बता दें सभी पांच युवक 27 जून की रात बिहपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर में आयोजित बहन के विवाह समारोह से मोटरसाइकिल पर पांच किशोर चढ़कर तेज रफ्तार में अपने बुआ का घर तुलसीपुर आ रहे थे.

रास्ते में खरीक थाना क्षेत्र के ध्रुवगंज मोड़ के समीप 14 नंबर सड़क पर तुलसीपुर की ओर से आ रहे अनियंत्रित हाईवा के चपेट में आने से मौके पर एक किशोर की मौत हो गई थी. और अन्य चार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.मायागंज जाते-जाते अन्य दो किशोर की भी मौत हो गई थी.

Whatsapp group Join

तीन किशोरों के मरने से अमरपुर में मातम छा गया था.सड़क दुर्घटना कांड के अनुसंधानक राज देव प्रसाद ने कहा सड़क दुर्घटना में मारे गए चौथे किशोर रिशु कुमार के शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल में करा लिया गया है. सिलीगुड़ी में इलाज के बाद रिशु के मौत होने की सूचना मिली थी.लाश परिजनों को सौंप दी गई है.