नारायणपुर – प्रखंड के रेलवे स्टेशन नारायणपुर के पास रेलवे कैंपस में बसे चकरामी गाँव में लगभग 10:30 बजे बिजली रहते हुए चार सौ चालीस वोल्ट का पुराने तार के टूट कर गिरने से लोगों में अफरा तफरी मच गई. तार से चिंगारी निकलने लगी.तार मो सबूल, मो सिराज, मो इस्लाम, मो रियासत अली,मो मंसूर अली के घरों पर गिरा था.

तार गिरने से चिंगारी निकलने लगी तो लोगों ने विद्युत सबग्रिड नारायणपुर के मोबाईल नंबर पर तुरत बिजली आपूर्ति बंद करने की सूचना दी. लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर सबग्रिड के ऑपरेटर ने बिजली आपूर्ति बंद नहीं किया.उसके बाद एक प्राइवेट बिजला मिस्त्री द्वारा ग्रिड में सूचना देने पर आपूर्ति बंद किया गया तो बिजली मिस्त्री ने टूटे तार को समेट कर रख दिया.

ग्रामीण मो .सबूल ने कहा कि हमलोगों के द्वारा ग्रिड में सूचना देने पर आपूर्ति बंद नहीं किया गया जब इसके बाद एक मिस्त्री ने फोन किया तो आपूर्ति तुरत बंद किया गया.यदि आपूर्ति बंद करने में हो रही देरी से बडा हादसा हो जाता तो जिम्मेदारी कौन लेता.मामले को लेकर कनीय अभियंता अर्चना कुमारी से संपर्क करने का प्रयास किया तो मोबाईल बंद था

Whatsapp group Join