नवगछिया : इस्माइलपुर प्रखंड के परवत्ता पंचायत अंतर्गत परवत्ता में विद्युत पॉवर सब स्टेशन का शिलान्यास माननीय सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल के द्वारा किया गया. लगभग 3 करोड़ की लागत से बननेवाली पावर सब स्टेशन 1 साल के अंदर पुर्ण करने की योजना है. इस कार्य को विक्रांत इंजीनियरिंग के द्वारा पूरा किया जाएगा. इस अवसर पर सांसद ने कहा कि इस्माइलपुर के विकाश में एक ईट जोड़ने का काम हुआ, यहां पावर सुब स्टेशन बनने से इस्माइलपुर प्रखंड के लोगों को निर्बाध बिजली मिलेगी, बिजली की जितनी भी समस्याएं है वह दूर होगी.

इस्माइलपुर प्रखंड को जो विकसित करने का संकल्प लिया है उसमें सर्वप्रथम सड़कों का जाल बिछाने का काम किया और ज्यादातर सड़के बन के तैयार हो चुकी है और जो बची हुई है उसे भी अति शीघ्र बनवाने का काम किया जाएगा, दूसरा जो सबसे बड़ा काम जो इस्माइलपुर प्रखंड के लोगों का चिरपरिचित मांग थी और हर साल बाढ़ के विभीषका को झेलने को मजबूर थे

हर साल बरसात के समय में नारकीय जीवन जीने को विवश थे रिंग बांध के स्थापना से उससे लोगों को छुटकारा दिलाने का काम किया और जो लाखों का चल अचल संपत्ति नुकसान होता था, जिससे लोगों को गरीबी में जीने को विवश कर दिया जाता था उससे भी छुटकारा दिलाने का काम हुआ.

Whatsapp group Join

इस मौके पर राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर के अध्यक्ष डॉ तिरुपतिनाथ, अति पिछड़ा प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष संजय मंडल, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार, विक्रांत इंजीनियरिंग के प्रोजेक्ट मैनेजर गौतम कुमार, अजय कुमार, इस्माइलपुर प्रखंड राजद के अध्यक्ष बबलू मंडल, राजद नेता नंदू यादव, गुरुचरण मंडल, ग्रामीण खंतर मंडल आदि उपस्थित थे.