मुंबई के बिजनेस के बेटे और पेशे से चार्ट्ड अकाउंटेंड सीए मोक्षेष ने जैऩ भिक्षु बनने का फैसला लिया है। मोक्षेष करोड़ों की सपंत्ति के मालिक हैं, इसके बावजूद उन्होंने जैन भिक्षु बनने का फैसला लिया। शुक्रवार को उन्हें तपोवन सर्किल गांधीनगर अहमदाबाद रोड़ पर एक सेरेमनी में जैन भिक्षु बनेंगे।

आपको बता दें कि जे के कॉर्पोरेशन जो हीरा, धातु और शुगर का व्यापार करते हैं के परिवार से ताल्लुक रखते हैं मोक्षेष। वह करीब 100 करोड़ रुपये का बिजनेस संभाल रहे हैं। मोक्षेष ने बताया कि सीए बनने के बाद उन्होंने दो साल बिजनेस भी किया। उनका परिवार गुजरात के दीसा से ताल्लुक रखता है लेकिन वो पिछले 60 साल से मुंबई में रहते हैं।

उनका परिवार गुजरात के दीसा से ताल्लुक रखता है लेकिन वो पिछले 60 साल से मुंबई में रहते हैं। उन्होंने बताया कि जब मैं 15 साल का था तो मुझे सबसे पहले जैन भिक्षु बनने का विचार आया। बता दें कि मोक्षेष अपने परिवार के पहले ऐसे शख्स हैं जो जैन भिक्षु बनेंगे।

Whatsapp group Join