नवगछिया : नगर पंचायत कार्यालय में वर्ष 2021-22 को लेकर सोमवार सैरात बंदोबस्ती करवाई जाएगी. इसको लेकर नवगछिया नगर पंचायत प्रशासन स्तर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.

नवगछिया नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी संजीव कुमार सुमन ने बताया कि नवगछिया नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित बाल भारती विद्यालय इंग्लिश मीडियम के पास वार्ड 17 एवं नवगछिया नगर पंचायत कार्यालय के पास वार्ड 15 में स्थित वाटर प्यूरीफायर, नवगछिया बस स्टैंड, मांस हाट, वार्ड 22 में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित शिव मंदिर के पास परिसर में स्थित वाटर प्यूरीफायर, वार्ड 16, 17 एवं 18 के सावर्जनिक शौचालय, विज्ञान होर्डिंग एवं 12.89 एकड़ कृषि भूमि का बंदोबस्त खुली डाक के माध्यम से होनी है.

15 मार्च से 17 मार्च तक खुली डाक की तिथि निर्धारित की गई है. निर्धारित तिथि को 12:30 बजे से सैरात की बंदोबस्ती की जाएगी. बंदोबस्ती को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. बंदोबस्ती एक अप्रैल 2021 से वर्ष 2022 तक के लिए की जाएगी.

Whatsapp group Join