भागलपुर, शादी का झांसा देकर यौन शोषण की पीड़िता ने महिला थाने में कंसल्टेंसी फर्म संचालक रणवीर शर्मा, उसके भाई और मां पर केस दर्ज कराया है। मंगलवार को आरोपी रणवीर के मंदरोजा स्थित घर पर युवती ने हंगामा किया था। बुधवार को महिला थाने में केस दर्ज कराया। युवती का कहना है कि रणवीर ने शर्मा कंसल्टेंसी में उसे नौकरी दी थी।

युवती का कहना है कि कुछ ही दिन बाद शादी करने की बात कह रणवीर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती ने बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इसलिए वह उसकी बात मानती रही। युवती ने बताया कि वह मुंगेर की रहने वाली है और वर्तमान में तिलकामांझी इलाके में रहती है। रणवीर अक्सर उसके कमरे पर आता था और संबंध बनाकर चला जाता था।

कोई पूछता तो कहता था कि वह उसकी पत्नी है। युवती का कहना है कि जब वह शादी की बात करने लगी तो रणवीर पीछे हटने लगा और कुछ बड़े नेताओं का नाम लेकर धमकाने लगा। उसने आरोपी के परिजनों पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। महिला थानाध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।