पटना| मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2021 के लिए 9वीं के विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बिहार बाेर्ड ने 13 अगस्त तक तिथि बढ़ाई है। रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने के लिए पहले 30 जुलाई तक तारीख तय थी।

बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए 9वीं के नियमित व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन कराने एवं शुल्क जमा करने के लिए 31 जुलाई से 13 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी गई है।

विद्यालय प्रधान द्वारा 13 अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेने की स्थिति में शुल्क जमा करने के लिए 16 अगस्त तक मौका दिया गया है। नियमित कोटि के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 220 रुपए है। स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए 320 रुपए है।

Whatsapp group Join