मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में सोमवार को दामोदरपुर के पास आग लग गई। चालक, यात्रियों व ग्रामीणों की सूझबूझ से ट्रेन में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। शॉर्ट सर्किट के कारण इंजन के नीचे के पैनल में आग लगाने की बात जांच में प्रारंभिक जांच में सामने आयी है। .

मुजफ्फरपुर से खुलने के महज आठ मिनट के बाद चलती ट्रेन के इंजन में आग लग गई। नीचे के पैनल में लगी आग ट्रेन की गति अधिक होने के कारण तेजी से फैली। कुछ ही देर में आग की लपटें व तेज धुआं इंजन के ऊपर उठने लगा। इसकी जानकारी होने पर दामोदरपुर में चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को रोक दिया। धूआं देख चालक ने यात्रियों से उतरने को कहा। साथ ही इंजन से बोगियों को अलग कराने में मदद का आग्रह किया। इस बीच दामोदरपुर के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।

चालक ने सभी से कहा कि इंजन व बागियों को अलग नहीं किया तो आग ट्रेन में फैल जाएगी। इससे जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता है। चालक के कहने पर ग्रामीण व यात्रियों ने इंजन काटने में मदद की।.

Whatsapp group Join