होली में यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल के किऊल, गया, नवादा, सासाराम, पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर रुकते हुए भागलपुर और नई दिल्ली के बीच 02349/02350 भागलपुर-नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 02349 भागलपुर-नई दिल्ली 5 एवं 12 अप्रैल को चलेगी।

जो भागलपुर से 17ः40 बजे खुलेगी तथा अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए 20ः00 बजे किऊल, 21ः22 बजे नवादा 23ः20 बजे गया और 00.28 बजे सासाराम 01ः50 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रुकते हुए अगले दिन 12ः35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वहीं 6 एवं 13 अप्रैल को चलने वाली 02350 नई दिल्ली-भागलपुर नई दिल्ली से 06 एवं 13 अप्रैल को 23ः45 बजे खुलकर अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 10ः50 बजे पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 11ः57 बजे सासाराम, 13ः25 बजे गया, 15ः08 बजे नवादा, 17ः40 बजे क्यूल रूकते हुए 20ः00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे, जिसमें वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 11 तथा साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे। यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

पूर्वोत्तर रेल के मऊ स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग से ट्रेन परिचालन में बदलाव

पटना|पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ स्टेशन पर 2 से 5 अप्रैल तक यार्ड रिमॉडलिंग के लिए होने वाले नाॅन-इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने और खुलने वाली ट्रेन के परिचालन में बदलाव किया गया है। 6 स्पेशल ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जबकि 2 को नियंत्रित करते हुए चलाया जाएगा। 2 से 4 अप्रैल तक 04006 आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी स्पेशल औंड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा के स्थान पर औंड़िहार-बलिया-छपरा के रास्ते चलेगी।

Whatsapp group Join

04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल छपरा-बलिया-मऊ-शाहगंज के स्थान पर छपरा-बलिया-फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार-जौनपुर के रास्ते चलेगी। 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर जौनपुर-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी। 09165 अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल शाहगंज-मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर वाराणसी-औंड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलेगी। 05050 गोरखपुर-कोलकाता स्पेशल मऊ-इन्दारा-फेफना-छपरा के स्थान पर इंदारा-फेफना-छपरा के रास्ते चलेगी। 05049 कोलकाता-गोरखपुर छपरा-बलिया-फेफना-इंदारा-मऊ के स्थान पर छपरा-बलिया-फेफना-इंदारा के रास्ते चलेगी। 5 अप्रैल को 04005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी।