इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) 6 सितंबर को दुर्गापुर से भागलपुर होकर ज्योतिर्लिंग यात्रा स्पेशल ट्रेन चलाएगी। 12 रात और 13 दिनों की यात्रा के लिए प्रति यात्री 12,285 रुपए खर्च करने होंगे। इसमें नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन सहित ठहरने और बस सुविधा का खर्च शामिल है। यह ट्रेन उज्जैन (महाकाल), ओंकारेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, शिरडी, शनि शिंगणापुर, त्रम्बकेश्वर, काशी

विश्वनाथ और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दर्शन कराएगी। ट्रेन 6 को दुर्गापुर से खुलेगी और आसनसोल, चितरंजन, जसीडीह, जामताड़ा, दुमका, हंसडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, पटना, आरा, बक्सर, दीनदयाल उपाध्याय होते हुए जायेगी। टिकट शुल्क में ही सभी यात्रियों को चार लाख रुपये का इंश्योरेंस भी रहेगा। इसकी बुकिंग ऑनलाइन हो रही है। यात्रियों के लिए वैक्सिनेशन का पहला डोज अनिवार्य होगा।