भागलपुर : दानापुर स्टेशन पर अारअारअाई के कमीशनिंग के कारण पूर्व मध्य रेलवे के कई ट्रेनाें काे कैंसिल करने का असर यात्रियाें के सफर पर पड़ने लगा है। भागलपुर से अानंद विहार तक जाने वाली गरीब रथ शनिवार काे निर्धारित टाइम 1:30 के बदले देर रात 12:30 बजे के बाद खुली। वहीं, फरक्का एक्सप्रेस मालदा से ही तीन घंटे लेट खुली। दानापुर पर 28 मई से काम चल रहा है। 19 जून तक काम चलेगा। इस कारण 28 मई से 14 जून तक 18 दिनाें के लिए रेलवे ने ये व्यवस्था लागू की है।

नाै से 19 जून तक 11 दिनाें के लिए दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी अप-डाउन कैंसिल है। सियालदह-वाराणसी अपर इंडिया एक्सप्रेस शनिवार को कैंसिल रही। यह 10, 11, 12, 14, 15, 17 व 18 जून काे भी ये ट्रेन कैंसिल रहेगी। वहीं, वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस भी 10, 11, 13, 14, 15, 17, 18, 20 व 21 जून तक कैंसिल रहेगी। सियालदह-अानंद विहार एक्सप्रेस छह, नाै, 13 व 16 जून काे और अानंद िवहार-सियालदह एक्सप्रेस अाठ, 11, 15 व 18 जून काे कैंसिल रहेगी।

पटना तक चलेगी दानापुर इंटरसिटी

दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी काे नाै जून से 19 जून तक 11 दिनाें के लिए पटना से ही खुलेगी अाैर पटना तक ही अाएगी। नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस 11, 15 व 18 जून काे पुराने रूट के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. से गया-प्रधानखुंटा के रास्ते चलेगी। वहीं भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 10,13 व 17 जून काे नियमित रूट के बदले पटना-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रूट से चलेगी। ब्रह्मपुत्र मेल 7 जून से 17 जून तक नियमित रूट के बदले किउल-गया-डेहरी ऑनसाेन व पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रूट हाेकर चलेगी।

Whatsapp group Join

लाेकमान्य तिलक टर्मिनल 11 जून से 18 जून तक, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 11, 15 व 18 जून काे, भागलपुर-अजमेर एक्स. 13 जून काे, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14 जून काे तथा 12335 भागलपुर लाेकमान्य तिलक टर्मिनल तक जाने वाली दादर एक्सप्रेस 9, 11, 13, 16 व 18 जून काे नियमित रूट के बदले किउल-गया-डेहरी अाॅन साेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन के रूट से चलेगी।

पांच ट्रेनाें का बदला रूट

दिल्ली-डिबूगढ़ एक्सप्रेस 8 से 18 जून तक, नई दिल्ली-मालदा टाऊन 9,13 व 16 जून काे, अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 15 जून काे, नई दिल्ली- मालदा टाउन 15 जून काे तथा लाेकमान्य तिलक टर्मिनल से भागलपुर अाने वाली ट्रेन 9,11, 13,16 व 18 जून काे नियमित रूट के बदले पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-किउल के रास्ते चलेगी।