बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के परिणाम 2 सितंबर रविवार को जारी किए जाएंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल का रिजल्ट किए जाने के बारे में बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने आज जानकारी दी। मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 31 जुलाई से दो अगस्त तक ली गई थी। इसमें कुल 217575 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 138241 छात्राएं और 79334 छात्र थे।

इससे पहले बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 2018 के परिणाम 26 अगस्त को जारी किए गए थे। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा में महज 38.78 फीसदी छात्र ही सफल हुए थे। तीनों संकायों के कंपार्टमेंटल परिणाम में सबसे बेहतर रिजल्ट वाणिज्य संकाय का रहा था।

वाणिज्य संकाय में 46.19 प्रतिशत छात्र सफल हुए। विज्ञान संकाय में 37.02 प्रतिशत और कला संकाय में 44.04 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हो सके। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम की घोषणा के बाद बताया था कि इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 155003 विद्यार्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था

Whatsapp group Join

जिसमें से 152504 विद्यार्थी ही परीक्षा में शामिल हो सके थे। परीक्षा में शामिल होने परीक्षार्थियों में कुल 50147 छात्र ही सफल हो सके हैं। इनमें से 33911 छात्र जबकि 24236 छात्राएं हैं। समिति से मिली जानकारी के मुताबिक कंपार्टमेंटल में कुल 90063 परीक्षार्थी असफल हुए हैं। इसमें से 55149 छात्र हैं जबकि 34914 छात्राएं हैं।