पटना | मेट्रो में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आने के बाद पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नोटिस जारी किया है। जिसके तहत नौकरी नाम पर आने वाले मैसेज, मेल, वाट्सएप, ट्विटर से बचने की सलाह दी है।

इसके साथ ही निर्धारित पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यकतानुसार नगर विकास एवं आवास विभाग और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की वेबसाइट पर वैकेंसी निकलने की जानकारी दी है। पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के एचआर, एडमिन के जनरल मैनेजर की ओर से जारी नोटिस में लोगों काे मेट्रो में नौकरी के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा पैसे की मांग के साथ ही दिए गए बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए सचेत किया गया है