बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर ट्रिपल मर्डर केस में दयालपुर निवासी आरोपी अमन कुमार झा की जमानत अर्जी पर गुरुवार को पॉक्सो कोर्ट में बहस हुई। इसमें स्पेशल लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने केस डायरी की मांग की है।

कोर्ट में अगली तारीख पर डायरी देने को कहा गया है। फरारी की स्थिति में अमन पर 50 हजार का इनाम घोषित था। 6 सितंबर को उसकी गिरफ्तारी एनएच 31 चौक से हुई थी। ट्रिपल हत्याकांड 25 नवंबर 2017 को हुआ था।

अमन पर हत्याकांड में अन्य धाराओं के अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अत्याचार अधिनियम 1989 एवं पॉक्सो एक्ट की भी कई धाराएं दर्ज हैं। अमन दयालपुर में एनएच 31 के समीप सड़क निर्माण करने वाली एक कंपनी के कर्मी की 2014 में हत्या करने के मामले में भी आरोपी रहा है। इस मामले के आरोपी मोहन सिंह, बाले राय, कन्हैया झा उर्फ रोहित एवं मो. महबूब जेल में है।

Whatsapp group Join