पूरे देश में आज लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है।बिहार के बांका जिले के अमरपुर विधानसभा के शंभूगंज प्रखंड के राम चुआ गांव में मतदान केंद्र संख्या 35, 36 पर मतदान की गति धीमी को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा किया। लोगों को उग्र होते देख पुलिस ने करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है जिसमें 3 ग्रामीणों को चोट आई है। हवाई फायरिंग के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। इस संबंध में एसपी स्वप्ना जे मेश्राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल पर एसडीपीओ को भेजा गया है।

बिहार में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव को लेकर किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर एवं बांका संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है। इन क्षेत्रों के 85,91,382 मतदाता कुल 68 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें से 45,11,858 पुरुष, जबकि 40,79,249 महिला व 275 अन्य मतदाता हैं। इन पांचों लोकसभा सीट पर कुल 8644 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने मतदान को लेकर इन क्षेत्रों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की है। सभी मतदान केंद्रों पर हथियारबंद सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।

Whatsapp group Join