जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक व मध्य विद्यालय की समय सारिणी में परिवर्तन किया है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्राथमिक व मध्य विद्यालय में अब सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक बच्चों की पढ़ाई होगी। इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की पढ़ाई होती है।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुछ ऐसे विद्यालय हैं, जिसमें दो सत्र में पढ़ाई होती हैं। ऐसे विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की पढ़ाई सुबह 9:00 से 12:00 तक व कक्षा एक से पांच तक के छात्रों की पढ़ाई दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक होगी। इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्य नारायण व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी दयाशंकर ने दी।

द्वय अधिकारियों ने बताया कि इस आदेश को तत्काल प्रभाव से गुरुवार से लागू कराया जाएगा। विद्यालयों में पढ़ाई के लिए किए गए समय के परिवर्तन को लेकर सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को इसकी सूचना दे दी गई है।