नवगछिया : होली एवं शब ए बारात त्योहार को लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार ने पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में विशेष चौकसी रखने का निर्देश दिया है. होली एवं शब ए बारात को लेकर एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि त्योहार को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. अनुमंडल क्षेत्र में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त किए गए हैं. होली एव शब ए बारात त्योहार एक साथ होने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसको लेकर सभी बीडीओ एवं सीओ को विशेष सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ ना लगे इसको लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पदाधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग के दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन कराने का निर्देश दिया गया है. एसडीओ ने कहा कि त्योहार में शांति व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी.

इसको लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही अनुमंडल में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. अनुमंडल के रंगरा, गोपालपुर, तिरासी, मुरली, कठुआ, जहांगीरपुर वैसी, लत्तीपाकर, बनियां, जमुनिया, इस्माइलपुर, नवगछिया के मक्खातकिया, मुमताज मोहल्ला,रसलपुर, नवादा, कदवा, पंचगछिया, अभिया बाजार, जगतपुर, उजानी, तेतरी, खैरपुर, तिनटंगा, मंकन्दपुर, तिनटंगा दियारा, मिरजाफरी, ध्रुवगंज, मिल्की, विक्रमपुर, खरीक बाजार, नारायणपुर, मधुरापुर बाजार, बिहपुर, बभनगामा, जमालपुर, मरवा, ओलियाबाद झंडापुर, भ्रमरपुर, हरिओ, जयरामपुर एवं भवानीपुर संवेदनशील स्थानों में शामिल हैं. इन स्थानों पर विशेष गतिविधि रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने त्योहार को शांति पूर्ण एवं उत्साह के वातावरण में भाईचारे के बीच मनाने की अपील की है.

Whatsapp group Join