नवगछिया। बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर में लोगों से हथियार के बल पर रंगदारी लेने पहुंचे पप्पू यादव को पुलिस ने रंगेहाथ दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से एक कट्‌टा और 10 गोलियां बरामद किया है। पप्पू यादव रंगदारी, हत्या के प्रसास और चोरी के मामलों में वांछित था।

एसपी निधि रानी ने कहा कि पप्पू पर खरीक थाने में हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने और अनुसुचित जाति जनजाति प्रताड़ना कानून का उलंघन करने का आरोप है।वहीं बिहपुर थाने में भी गोलीबारी कर हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज है।

पप्पू आमलोगों के बीच दहशत फैलाने के लिए इन दिनों किसी को भी डराने धमकाने लगता था। 36 वर्षीय पप्पू यादव उम्र के ढलान पर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हुआ और इसी वर्ष उसने तीन जघन्य वारदातों को अंजाद दिया था। बड़ी तेजी से पप्पू का खौफ लत्तीपुर और आसपास के इलाकों में फैल रहा था।

Whatsapp group Join