नवगछिया | बिहार सरकार के एकल संशोधन योजना के तहत रविवार को सहायक आयुक्त वाणिज्य कर खगड़िया मो. नसीम के तत्वावधान में वाणिज्य परिषद नवगछिया के पवन कुमार सर्राफ के कार्यालय में सेलटैक्स वेट बकाया राशि के भुगतान के लिए शिविर लगाया गया। सहायक व्यवसायियों ने बकाया कर का भुगतान किया।

पवन कुमार सर्राफ ने बताया कि शिविर में वर्ष 2019 में दिसम्बर माह तक का टैक्स जमा किया जा रहा है। एक मुश्त राशि जमा करने पर 65 प्रतिशत व ब्याज और दंड राशि का 90 प्रतिशत छूट दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रविवार को 25 से अधिक व्यवसायियों ने बकाया कर राशि का भुगतान किया। यह योजना 25 मार्च तक चलेगी। सहयका वाणिज्य कर आयुक्त मो नसीम ने कहा कि व्यवसायी इस योजना का लाभ निर्धारित तिथि तक ले सकते हैं।

Whatsapp group Join