बिहपुर। मंगलवार को सीनियर डिप्टी कलक्टर शैलेंद्र कुमार बिहपुर पहुंचे। जहां उन्होंने कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीन-चार आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। जिसके लेकर सेविका को फटकार भी लगायी। उसके बाद एसडीसी ने सीडीपीओ संगीता कुमारी को कुछ जरूरी निर्देश दिये।

उन्होंने सीडीपीओ को कार्यालय में कर्मियों की सौ फीसद उपस्थिति अनिवार्य करने का निर्देश दिया। चूंकि कोरोना गाइडलाइन को लेकर पचास फीसदी ही उपस्थिति हो रही थी। ठंड एवं बारिश को लेकर आंगनबाड़ी लेट खुल रहा था। इस पर कहा की अभी आंगनबाड़ी केंद्र ससमय खोले जाएं। वहीं सीडीपीओ ने बताया कि पोषाहार कम हैं।

इसलिए केंद्र पर अभी बीस बच्चों को ही बुलाया जा रहा है। इधर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 119 पर एसडीसी ने बच्चों से सवाल भी पूछे और जवाब से खुश दिखे। केंद्र पर सेविका पिंकी कुमारी एवं सहायिका सुनीता कुमारी मौजूद थीं।